YouTube Se Paise Kaise Kamaye – Step by Step Detail में जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तो आज हम YouTube Se Paise Kaise Kamaye जा सकते है इसके बारे के Detail में Step by Step जानकारी लेने वाले है दोस्तो आज हम यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए इसकी पूरी Process के बारे में समझेंगे वह भी Detail में और साथ ही कैसे आप YouTube की मदद से पैसे कमा सकते हो क्या – क्या वह तरीके हो सकते है जिनकी मदद से आप YouTube से पैसे कमा पाओगे और साथ ही इस सब से जुड़ी और भी बहुत सारी जानकारी आपको आज मिलने वाली है जो कि अगर आप एक Youtuber बनना चाहते हो तो आपके लिए जानना बहुत ही जरूरी है।

दोस्तो अगर आप एक Youtuber बनना चाहते हो या फिर आप Internet ki दुनिया में यूट्यूब का उपयोग कर के पैसे कमाना चाहते हो तो दोस्तो यह एक बहुत ही अच्छा और सबसे Famous ऑप्शन है आज की दुनिया में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए लाखो लोग यूट्यूब का उपयोग कर के लाखो रुपए तक कमा रहे है आप भी कमा सकते हो सिर्फ आपको जरुरत है एक सही और अच्छी जानकारी की जिसके बारे में आज हम बात करने वाले है आज मै आपको YouTube Se Paise Kaise Kamaye के बारे में Detail में जानकारी देने की पूरी कोशिश करूंगा तो चलिए बात करते है यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तो पहले हम यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में कुछ जरूरी सवालों के बारे में बात कर लेते है जो कि ज्यादातर लोग पूछते है या फिर आपको उनके बारे में जानकारी होना जरूरी है पहले हम उनके बारे में कुछ बातें कर लेते है उसके बाद हम YouTube से पैसे कैसे कमाए के बारे में Step by Step जानकारी लेंगे।

YouTube से पैसे कमाने के लिए क्या क्या होना जरूरी है?

दोस्तो अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते हो तो आपके पास में को सबसे जरूरी चीज़ है जो आपके पास में होनी चाहिए वह है Patience और Talent ये बहुत ही ज्यादा जरूरी है दोस्तो इस YouTube की दुनिया में अगर आप आगे बढ़ना चाहते हो तो क्योंकि एक दिन में कुछ भी नहीं होता है दोस्तो आपको बहुत सारा Patience उसके लिए चाहिए होता है और दूसरी को चीज़ है वह है Talent Video’s बनाने का यह आप सीख भी सकते हो YouTube की ही मदद से वहां पर सब कुछ बताया गया है कैसे आप अपने मोबाइल फोन से ही अच्छे से अच्छे videos बना सकते हो और फिर रही कुछ बेसिक चीजों को बात जो आपके पास होंगी ही जैसे कि –

  • Computer / Laptop / Smartphone
  • High Speed Internet
  • Basic Internet Knowledge
  • Patience
  • Videos Creating Skills

तो दोस्तो यह सब तो आपके पास होगा ही ज्यादातर लोगों के पास यह कुछ होता ही है जरूरी चीज़े वहीं है जो कि आपको सीखनी है।

YouTube se Kitni Kamai Hoti hai?

दोस्तो अगर बात करें YouTube से कमाई कि यानी कि आप Youtube से कितनी कमाई कर सकते हो तो दोस्तो इसकी कोई भी Limit नहीं है यह आपके ऊपर होता है आप इसे कहां तक ले जाते हो लोग YouTube की ही मदद से लाखो रुपए कमा रहे है तो आप भी कमा सकते हो इसकी मदद से हजारों लाखो रुपए कमाए जा सकते है।

YouTube 1000 Views Ka Kitna Paisa Deta Hai?

दोस्तो बात करें अगर इसकी कि यूट्यूब हमें 1000 Views के कितने पैसे देता है तो दोस्तो YouTube हमें पैसे नहीं देता है? YouTube हमें पैसे कमाने का जरिया देता है वह हमें अपने Videos पर Ads लगाने का Option देता है जिसकी मदद से हमारी कमाई होती है अब यह कोई Fix नहीं है कि आपको 1000 Views पर Fix पैसा मिले यह उस बात पर निर्भर करता है कितने आपके Ads पर लोगों ने Clicks किए है। चलिए इस थोड़ा Detail में समझते है।

मान लीजिए आपके YouTube Channel पर 1000 Views रोजाना आते है तो 1000 Views पर लगभग आपको 15 से लेकर 30 Clicks तक मिल सकते है। अब इन Clicks के कितने रुपए होंगे हन निर्भर करता है CPC ( Cost Per Click ) पर अब जैसे आपके Clicks Fix नहीं है वैसे ही यह भी कोई Fix नहीं रहती यह $0.02 से लेकर $0.20 या फिर उससे भी कम या ज्यादा भी ही सकती है अब इनका एक Average लेकर चलते है।

जैसे मान लीजिए आपके 1000 Views पर लगभग 20 Clicks आते है और आपका Average CPC $0.08 मिलता है।

20 x $0.08 = $1.60 Daily

$1.60 x 30 = $48 Monthly

यानी कि इस हिसाब से आपको Monthly Income 1000 Views पर $48 होगी।

Find Your Niche

दोस्तो YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहला Step जो आपको लेना है वह है आपको अपनी एक Niche चुननी होगी यानी कि एक Category चुननी होगी आप किस Category किस Topics पर Videos बना सकते हो आप किस टॉपिक पर विडियोज बनाना चाहते हो आपको सबसे पहले यह Decide करना होगा क्योंकि आज YouTube पर काम करने वाले लोग YouTube पर Videos बनाने वाले लोग यानी की YouTube Creators बहुत ज्यादा हो चुके है तो अगर आपको जल्दी Grow करना है तो आपको Perticular Niche के ऊपर काम करना होगा तो ही आप जल्दी Grow कर सकते हो।

How To Find a Niche

दोस्तो अब बात आती है आखिर हम Niche चुने तो चुने कैसे तो दोस्तो यह बहुत ही आसान है आप उस Topic उस Category को चुनिए जो कि आपको पसंद है जो आप कर पाओ हर इंसान में कुछ न कुछ Talent होता ही है आपको बस यह देखना है आपको क्या अच्छा लगता है आप किस तरह के विडियोज आप बना सकते हो।

Pick Your Channel Name

दोस्तो अगर आपने अपने यूट्यूब चैनल के लिए Niche चुन ली है यह Decide कर लिया है कि आप किस टॉपिक पर विडियोज बनाने वाले हो तो अब आपको जरुरत है अपने यूट्यूब चैनल का एक अच्छा सा Unique सा नाम सोचने की जो कि आपकी उस Category से Match होता हो या फिर आप इस काम के लिए Google की मदद भी ले सकते हो आपको अपने चैनल का name कैसे चुनना है वह आपको Google की मदद से भी आप जान सकते हो बहुत लोगों ने इसके बारे में बताया ही है कैसे आप एक अच्छा और Unique name चुन सकते हो।

Create a YouTube Channel

दोस्तो अब आपको अपना एक YouTube चैनल बनाना है जो कि बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है यह बहुत ही आसान है आप बहुत ही आसानी से अपना एक YouTube Channel बना सकते हो Gmail Account की मदद से जो कि अब हर किसी के पास होता ही है अगर आपके पास Google Account नहीं भी है तो यह भी आप Create कर सकते हो इसमें आपको सिर्फ बेसिक जानकारी देनी होती है आप यह बहुत ही आसानी से Create कर सकते हो। या फिर अगर आप Detail में इसके बारे में जानकारी चाहते हो तो आप मुझे Comments के जरिए बता सकते हो या फिर आप YouTube की मदद से भी जान सकते हो।

How To Create a YouTube Channel

दोस्तो अब बात आती है आखिर हम YouTube Channel बनाए कैसे तो दोस्तो यह कोई मुश्किल काम नहीं है यूट्यूब चैनल बनाना बहुत ही आसान है आपको उसके लिए सिर्फ एक Google Account चाहिए आप अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हो आप चाहो तो Laptop या Computer की मदद से भी या फिर आप अपने Mobile की मदद से भी बहुत ही आसानी से बना सकते हो। आपको सिर्फ Google Account को Login करना है।

और आप अपना चैनल बना सकते हो उसके लिए आपको सिर्फ अपने चैनल का Name देना और Photo लगाना चाहो तो भी बना सकते हो ना भी लगाओ तो भी आप बना सकते हो।

YouTube se Paise Kaise Kamaye – Best Ways

Google Adsense

दोस्तो YouTube से पैसे कमाने का जो पहला और सबसे जबरदस्त तरीका है वह है Google Adsense जो कि हमें YouTube खुद Provide करता है अब यह होता क्या है तो दोस्तो यह एक Advertisement Network है जब आप YouTube पर Videos देखते हो तब वहां पर जो Ads आते है वह Google Adsense की मदद से ही आते है। अगर कोई भी व्यक्ति उन Ads पर Click करता है तो आपको उसके पैसे मिलते है अब बात आती है आखिर यह पैसे आपको मिलते कैसे है तो दोस्तो यह को भी पैसा आप Adsence की मदद से कमाते हो वह सीधे आपके बैंक के खाते में आते है।

YouTube Channel पर Advertisement कैसे लगाएं?

दोस्तो अब सवाल आता है कि अगर आपने अपना एक यूट्यूब चैनल बना लिया है और उस पर विडियोज भी आप अपलोड कर रहे हो तो अब उन विडियोज पर एड्स कैसे लगाए? 🤔 तो दोस्तो इसके लिए पहले आपको YouTube की Policy और यूट्यूब पर 1000 Subscribers और साथ ही 4000 Watch Time Hours को पूरा करना होता है उसके बाद आप यूट्यूब के पार्टनर प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते है और अपना गूगल ऐडसेंस का एक खाता बना कर या फिर अगर आपका पहले से ऐड्स का अकाउंट है तो आप उसे यूट्यूब से लिंक कर के यूट्यूब पर एड्स लगा सकते है

Affiliate Marketing

दोस्तो दूसरे जिस तरीके के बारे में हम बात करने वाले है वह है Affiliate Marketing जी हां दोस्तो इसकी मदद से भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हो। अब यह होता क्या है तो दोस्तो यह एक तरह का Refferal Program होता है इसमें आप लोगों को Products Refer करते हो और अगर आपके उस Link से कोई व्यक्ति उस Product को खरीदता है तो आपको उसके पैसे मिलते है। जैसे कि आपने YouTube पर देखा होगा बहुत सारे लोग Products के Reviews देते है वह Description में उस product का link भी देते है जो कोई भी वहां से उस product को खरीदता है उन्हे उसका Commission मिलता है। तो यह भी एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिसकी मदद से आप अच्छे पैसे कमा सकते हो।

Sponsorship

दोस्तो यह भी एक अच्छा तरीका है जहां से आप अच्छे पैसे कमा सकते हो लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा Popular होना जरूरी है पहले तो ही आप यहां से अच्छे पैसे कमा पाओगे अब आखिर यह होता क्या है तो दोस्तो आपने देखा होगा कई तरह कि विडियोज में लोग किसी ओर चीजों का Advertisement करते है जैसे कि Amit Bhadana , Round2hell , Etc इनकी विडियोज में आपके कभी ना कभी देखा ही होगा यह किसी Mobile Application या फिर किसी ओर चीज़ का अपने विडियोज में Advertisement करते है। दोस्तो यही Sponsorship कहलाती हैं जिसकी मदद से आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते हो।

Amazon Influencer

दोस्तो Amazon Influencer काफी हद तक Affiliate Marketing की ही तरह है लेकिन यह Affiliate Marketing से अलग है यह Program सिर्फ Influencers के लिए ही Available है इसमें भी आपको Products को Promote करना होता है और अगर कोई वहां से Products को खरीदता है तो आपको उसके पैसे मिलते है। इसमें आप अपनी एक Store बना सकते हो जहां पर आप अपने Recommend किए गए Products को Add कर सकते हो। अगर आप Amazon Influencer के बारे में Detail में जानकारी चाहते हो तो आप नीचे दिए हुए Link पर जाकर देख सकते हो।

Leave a Comment