How to Add Favicon in Blogger | Change Favicon Blogger
दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है How To Add और Change Favicon In Blogger यानी कि आप ब्लॉगर ब्लॉग का Favicon कैसे लगा सकते है या फिर Change कर सकते है। और अगर आपको यह जानकारी नहीं है कि Favicon क्या? होता है और यह किस काम आता है तो इसके बारे में भी आज की इस पोस्ट मे हम बात करने वाल है। और इसके अलावा आप लोगों के सवालों के जवाब के बारे में भी आज की इस पोस्ट मे बात की जायेगी जो कि ज्यादातर लोग हमसे Comments के जरिए Instagram के जरिए पूछते है।
दोस्तो जबसे ब्लॉगर का New Update आया है उसके बाद से ब्लॉगर में कई सारे बदलाव किए गए है जो कि काफी अच्छे है लेकिन उनमें जो कि पुराने यूजर्स थे उन्हे कई सारी समस्याएं आ रही है जो की हमेशा से Old वाला ब्लॉगर इस्तेमाल करते थे उन्हे New Blogger को इस्तेमाल करने में काफी दिक्कत हो रही है क्योंकि इसमें कई सारे Options जो है वह Missing है लेकिन ऐसा नहीं है वह Options Missing नहीं है उन्हे वहां से बदल कर कहीं ओर शिफ्ट कर दिया गया है। उन्ही मे से एक Favicon भी है।
दोस्तो ब्लॉगर का यह New Update आने के बाद मेरे पास कई सारे लोगों के सवाल आए जैसे की Blogger Favicon Missing है कैसे हम New Update के बाद Favicon Change करें या फिर Add करें – How to Change / Add Favicon After New Update In Blogger और भी कई सारे सवाल लोग अक्सर मुझसे Comments के जरिए या फिर मेरे Instagram के जरिए लोग मुझसे पूछते है जैसे कि Blogger Favicon Not Working यानि कि हमारा लगाया हुआ Favicon काम नहीं कर रहा है इस सब के बारे में भी हम बात करने वाले है तो चलिए सबसे पहले बात करते है आखिर Favicon क्या? है।
How to Add / Change Favicon After Blogger New Update
Favicon क्या? है
दोस्तो अगर आप इस पोस्ट तक आए है तो इसका मतलब आपको जानकारी होगी ही कि Favicon होता क्या? है लेकिन अगर आप नए है और आपको यह जानकारी नहीं है कि आखिर Favicon होता क्या? है तो मै आपको यह बता दूं कि यह वह Icon होता है जो कि हमारे ब्लॉग या फिर वेबसाइट के Logo से रिलेटेड होता है और वह कई जगहों पर दिखाई भी देता है जैसे कि आपने कई बात देखा होगा आप कोई भी बुकमार्क करते है अगर वेबसाइट का तो उसका एक Icon आपको दिखाई देता है या फिर आप गूगल पर कुछ Search करते है तब आपको एक आइकन दिखाई है। वहीं Favicon कहलाता है। जैसे कि आप ऊपर दी गई Image में देख ही सकते है और भी मैं आपको कुछ Photos दिखाता हूं जिससे कि आप बेहतर समझ पाए कि Favicon क्या? होता है।
For Example :
Favicon क्यों? जरूरी है
दोस्तो यह सवाल बहुत ही Common है कि यह Favicon लगाना हमें अपने ब्लॉग या फिर वेबसाइट में क्यों जरूरी है क्यो हमें यह आइकन अपने ब्लॉग या फिर वेबसाइट में लगाना चाहिए तो दोस्तो अगर आप यह आइकन अपने ब्लॉग में नहीं लगते है अगर हम ब्लॉगर की बात करें तो इस आइकन कि जगह ब्लॉगर का By Default वाला आइकन आपने ब्लॉग मै शो होता है और अगर आप कोई ओर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते है तो उस प्लेटफॉर्म का आइकन By Default वहां पर शो होता है या फिर इस आइकन कि जगह पर कुछ भी नहीं आता है इससे आपका ब्लॉग की Importance कम हो जाती है।
वहीं पर अगर आप इस आइकन का इस्तेमाल करते है तो आपका ब्लॉग या फिर आपकी वेबसाइट Professional Blog या Website ही लगती है इससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की पहचान भी होती है जिससे यूजर को भी आसानी होती है यह समझने में कि यह कौनसी वेबसाइट है। और वह आपकी वेबसाइट को याद भी रख पाते है जिससे आपके पास उस व्यक्ति के आने के चांसेज बढ़ जाते है और वह व्यक्ति आपकी से साइट को आसानी से पहचान भी सकता है।
क्या? Blogger Favicon Missing है
दोस्तो जबसे ब्लॉगर का नया अपडेट आया है लोगों के दिमाग में यह सवाल हद से ज्यादा आया है बहुत सारे लोगों ने यह सवाल किया है कि क्या? Blogger Favicon Missing है। क्या? ब्लॉगर में से Favicon को हटा दिया गया है यह सवाल कई सारे लोगों ने पूछा है। तो दोस्तो ऐसा नहीं है Favicon को हटाया नहीं गया है बस इसकी जगह बदल दी गई है पहले यह Blogger Gadgets में आता था अब इसकी जगह बदल दी गई है।
Favicon Size for Blogger
दोस्तो बात करे अगर Favicon के size की कि ब्लॉगर में इसका Size क्या होता है या फिर अगर आप किसी और Platform का इस्तेमाल करते है तो उसका साइज़ क्या? होता है तो दोस्तो वैसे तो Blogger में भी और Generally भी Favicon का Size हमेशा Square में ही होता है आपको इसे Square Size में Crop किया हुआ होना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा यह Blogger में 100 KB तक का होना चाहिए। अगर आपके Favicon का साइज 100 KB से ज्यादा है तो वह आइकन आप ब्लॉगर में इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे उसके लिए आपको पहले अपने आइकन का साइज छोटा करना होगा जो कि 100 KB से कम ही होना चाहिए।
अगर आपको यह नहीं आता है कि आप अपने लोगो का Size या फिर आइकन का साइज कैसे Change करें तो आप मुझे Comments के जरिए बता सकते है मै आपको उसके बारे में जानकारी देने की पूरी कोशिश करूंगा। आइए अब बात करते है आप कैसे अपने ब्लॉगर के ब्लॉग में Favicon लगा सकते है।
How to Change Favicon in Blogger – After New Update
दोस्तो अगर आप नए अपडेट के बाद से परेशान है ओर अपना Favicon बदलना चाहते है तो आप सबसे पहले अपने ब्लॉगर अकाउंट में Login कर लीजिए और उसके बाद Settings में जाइए वहां पर आपको Favicon का ऑप्शन मिल जायेगा क्योंकि जबसे ब्लॉगर का नया अपडेट आया है इस ऑप्शन को Blogger Gadgets में हटा कर सेटिंग्स में कर दिया गया है वहां पर जाकर आप अपना पुराना आइकन को हटा सकते है और वहां पर नया आइकन Change कर सकते है।
Blogger.com